आधिकारिक नाम - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अन्य नाम - योग दिवस , विश्व योग दिवस तिथि - 21 जून उत्सव - योग , ध्यान , सामूहिक मंथन ,विचा...
आधिकारिक नाम - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
अन्य नाम - योग दिवस , विश्व योग दिवस
तिथि - 21 जून
उत्सव - योग , ध्यान , सामूहिक मंथन ,विचार -विमर्श ,सांस्कृतिक आयोजन
First Time - 21 जून 2015
" योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है ; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है ; विचार , संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टीकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन - शैली में यह चेतना बनकर , हमें जलवायु परिवतन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते है।"
- नरेंद्र मोदी , संयुक्त राष्ट्र महासभा
जिसके बाद 21 जून को "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस " घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस " को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया , जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।
संयुक्त राष्ट्र की घोषणा - इस पहल को वैश्विक नेताओं से समर्थन मिला सबसे पहले , नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव का समर्थन किया । संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सहित 177 से अधिक देशों, कनाड़ा , चीन मिस्र आदि ने इसका समर्थन किया है । अभी तक हुए किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प के लिए यह सह प्रायोजकों की सबसे अधिक संख्या है 11 दिसम्बर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वस्ममती से 'योग के अन्तर्राष्ट्रीय दिवस ' के रूप में 21 जून को मंजूरी दे दी गयी।
पहला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस - पहला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया । इस दिन करोड़ों लोगों ने विश्व में योग किया जो कि एक रिकॉर्ड था योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है , जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन , मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है । यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के आलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है।
योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द 'युज' से हुई है , जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन योग लगभग दस हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है ।

COMMENTS