आधिकारिक नाम - संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण दिवस अन्य नाम - Eco Day, World Environment Day,WED तिथि - 5 जून उद्देश्य - पूरे विश्व को पर्यावर...
आधिकारिक नाम - संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण दिवस
अन्य नाम - Eco Day, World Environment Day,WED
तिथि - 5 जून
उद्देश्य - पूरे विश्व को पर्यावरण की सुरक्षा क्यों करनी चाहिए , इसे समझाने हेतु ।
First Time - 5 जून 1974
विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी । इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।
इतिहास - 5 जून 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महा सभा का आयोजन किया गया था । इसी पर चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना भी शुरू कर दिया गया । 1987 में इसके केंद्र को बदलते रहने का सुझाव सामने आया और उसके बाद से ही इसके आयोजन के लिए अलग अलग देशों को चुना जाता है, तब से लगातार हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है ।
विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम - हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए एक थीम रखी जाती है। विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम 'प्रकृति के लिए समय' (Time For Nature) इसका मकसद पृथ्वी और मानव विकास पर जीवन का समर्थन करने वाले आवश्यक बुनियादी ढांचे को प्रदान करने पर ध्यान दिया जाए ।
| विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम | 'वायु प्रदूषण' |
| विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम | 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' |
इस साल घर पर ही मनाए पर्यावरण दिवस - इस साल मनाया जाने वाला पर्यावरण दिवस पिछले सालों से अलग होगा । इस वर्ष लॉक डाउन की वजह से काफी मात्रा में प्रदूषण कम हो गया है पिछले वर्षों तक जहां हम पर्यावरण को लेकर अधिक चिंता में थे । इस साल हमारी चिंताएं थोड़ा कम है क्योंकि वातावरण शुद्ध हो गया है । इसलिए इस बार पर्यावरण दिवस पिछले वर्षों से अलग होगा। विश्व पर्यावरण दिवस को तब ही सफल बनाया जा सकता है जब हम पर्यावरण का ख्याल रखेंगे हर व्यक्ति को ये समझना होगा की जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तब ही इस धरती पर जीवन सम्भव है ।
हम आज कुछ तरीके बताएँगे की आप कैसे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं -
प्लास्टिक का प्रयोग न करें - आज के समय में प्लास्टिक सबसे अधिक पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है।प्लास्टिक की वजह से कितने ही जीव आज विलुप्त होने की कगार में है । प्लास्टिक समुद्री जीवों को प्लास्टिक ने बहुत अधिक नुकसान पहूँचाया है । कछुए , मछली ,सीबर्ड और अन्य जीव जंतुओं को इसका सामना करना पड़ता है ।
अधिक से अधिक पौधें लगाना - पौधें प्रकृति के लिए बहुत जरुरी है यह पर्यावरण की हवा को शुद्ध करने के साथ तापमान को भी स्थिर रखने में मदद करते है । वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधें लगाने चाहिए । आज मौसम में जो परिवर्तन आ रहा है वह पौधों की कमी के कारण ही आ रहा है। आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है की नई - नई बीमारियां फैल रही है। हमें प्रण करना चाहिए की अधिक से अधिक पौधें लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके ।
पर्यावरण दिवस पर लें ये संकल्प-
1 . वर्ष में कम से कम 1 पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़ - पौधा के संरक्षण म सहयोग करें
2 . तालाब , नदी को प्रदूषित न करें , जल का अनावश्यक दुरुपयोग नहीं करे तथा उपयोग के बाद बंद करें
3 . बिजली का अनावश्यक उपयोग नही करें , इस्तेमाल के बाद बल्ब , पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखे
4 . कूड़ा - कचरा को डस्टबीन में फेंकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें , इससे प्रदूषण नहीं होगा
5 . प्लास्टिक / पाॅलिथीन का उपयोग बंद करें , उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें
6 . पशु - पक्षियों के प्रति दया का भाव रखें ,
यह भी पढ़ें - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम

1xbet - Best Bet in 1xBet - Download or Install for Android
ReplyDelete1xbet is the best betting app in the world created for esports. It is jancasino a https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ one of the safest https://sol.edu.kg/ and most 1xbet app trusted names among players. It poormansguidetocasinogambling offers a user friendly interface